नोएडा, दिसम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी से लावारिस कुत्तों को बाहर निकालने को लेकर शनिवार रात बैठक की गई। बैठक के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया। कुछ लोगों का आरोप है कि लावारिस कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोसाइटी के टावर 10 के फ्लैट नंबर 1604 में अतुल शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनकी पत्नी दोनों बेटियों को स्कूल से लेकर आ रही थीं। पार्किंग में स्कूटी लगाने के बाद वह घर की तरफ जा रही थी। रास्ते में कुछ लोग कुत्तों को पार्क में खाना डाला जा रहा था। इसी दौरान वहां से लावारिस कुत्ते भागते हुए उनकी पत्नी की तरफ आए। करीब आठ से नौ लावारिस कुत्तों ने उनके बच्चों और पत्नी पर हमला कर द...