नोएडा, सितम्बर 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी में रविवार को न्यू क्लब एरिया में सोसाइटी के एओए पदाधिकारियों के साथ निवासियों की बैठक हुई। बैठक में लावारिस कुत्तों के आतंक से बचाव के लिए उपाय करने को लेकर निवासियों ने आवाज उठाई है। इस बैठक में लावारिस कुत्तों को हटाने और सोसाइटी कुत्ता मुक्त बनाने के समर्थन में 230 लोगों ने हस्ताक्षर करके समर्थन किया। इसके अलावा फीडिंग प्वाइंट बनाने के लिए भी बात हुई। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा और निवासी अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि सोसाइटी के प्रवेश द्वार नंबर एक के पास जो शेल्टर होम बना है इसे उपयोग में लाना चाहिए। इस शेल्टर होम में ही सोसाइटी के लावारिस कुत्तों को रखा जाए। प्रवेश द्वार नंबर एक और दो के बाहर ही फीडिंग प्वाइंट बना दिए जाएं। अबतक फीडिंग प्...