नोएडा, जुलाई 17 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर ईटा-टू स्थित नर्मदा एन्क्लेव सोसाइटी में बुधवार रात मोटर खराब हो जाने से जलापूर्ति प्रभावित हो गई। शिकायत के बाद भी समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार शाम को आपूर्ति सुचारु हो पाई। जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में 350 से अधिक परिवार रहते हैं। यह सोसाइटी प्राधिकरण के अंतर्गत आती है। बुधवार रात अचानक मोटर खराब होने पर जलापूर्ति बंद हो गई। मोटर खराब होने की जानकारी प्राधिकरण के जल विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया। लोगों का आरोप है कि टैंकर की व्यवस्था तक नहीं की गई। लोगों को बाहर से पानी मंगवाना पड़ा। वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि मोटर सही कराकर जलापूर्ति शुरू कर दी गई है।

ह...