गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट में विद्युत् समस्याओं के समाधान के लिए विद्युत समिति का गठन किया गया। सोमवार को आरडब्ल्यूए और विद्युत समिति की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए 33 केवी वाले ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एएन त्रिपाठी ने बताया नौ सदस्य कमेटी में पांच सदस्य इलेक्ट्रिक इंजीनियर एवं चार सदस्य आईटी, प्रशासनिक एवं समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े हैं। विद्युत समिति के अध्यक्ष नरेश गर्ग ने बताया सोसाइटी 450 केवीए प्रति ट्रांसफार्मर क्षमता वाले 18 ट्रांसफार्मर को 11 केवी लाइन से जोड़ा गया है, जबकि 1200 फ्लैट वाली इस सोसाइटी को 2500 केवीए वाले चार ट्रांसफार्मर को 33 केवी लाइन से जोड़ने की आवश्यकता है। समिति सदस्य इंजीनियर शंकरलाल वत्स के मु...