नोएडा, नवम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला ग्रीन शायर सोसाइटी के जी टावर की एक लिफ्ट खराब है, यह लिफ्ट पिछले 14 दिनों से बंद पड़ी है। इससे टावर में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। टावर में रहने वाले कपिल और अंकित ने बताया कि टावर में करीब 126 परिवार रहते हैं, जिनको लिफ्ट जैसी जरूरतमंद सुविधा भी बिल्डर प्रबंधन की तरफ से ठीक से नहीं दी जा रही है। टावर में पिछले 14 दिनों से एक लिफ्ट बंद पड़ी है, जिसको लेकर लगातार बिल्डर प्रबंधन से शिकायत की जा रही है, लेकिन बिल्डर प्रबंधन द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है। साथ ही, लिफ्ट को ठीक करने का कार्य भी शुरू नहीं किया गया। ऐसे में लोगों को आना-जाना दूसरी लिफ्ट के सहारा लेना पड़ रहा। इससे उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का आरोप है कि सुबह और श...