नोएडा, अगस्त 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बुलंद एलीवेट सोसाइटी में लोगों को सुविधाएं न मिलने के कारण परेशानी हो रही है। उनके आरोप है कि सोसाइटी में क्लब हाउस व पार्किंग बनाकर बिल्डर द्वारा नहीं दिया गया है, जिसको लेकर कई बार मांग भी की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। सोसाइटी में रहने वाले हरदम व जितेंद्र ने बताया कि परिसर में अभी एक टावर में ही लोग रह रहे हैं, जिसमें करीब 120 परिवार रहते हैं, लेकिन बिल्डर द्वारा आधी अधूरी सुविधाओं के साथ लोगों को हैंडोवर दिया गया है। सोसाइटी परिसर में क्लब हाउस का निर्माण नहीं किया गया है। पार्क की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण लोग अपने घर में ही रह जाते हैं, उनके पास बाहर बैठने या टहलने के लिए कोई स्थान नहीं है। साथ ही, पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। बेसमेंट...