नोएडा, मई 31 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में मूलभूत सुविधाएं न मिलने के कारण लोग परेशान है। लोगों का आरोप है कि आए दिन प्लास्टर गिरने की घटनाएं हो रही हैं। उसके बाद भी बिल्डर प्रबंधन कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। सोसाइटी के अध्यक्ष चंदन सिन्ह ने बताया कि परिसर में करीब 15 टावर बने हुए, जिनमें 2300 परिवार रहते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। सोसाइटी में आए दिन पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे निवासियों को अधिक परेशानी होती है। वहीं, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं में भी कटौती की जा रही है। सोसाइटी में दो बार प्लास्टर करने की बड़ी घटनाएं हो चुकी है, जिससे वाहन मालिकों का नुकसान हुआ है। कई बार बिल्डर प्रबंधन से स्ट्रक्चर ऑडिट करने की मांग की जा चुकी है, ले...