नोएडा, मई 14 -- पिछले एक साल से केंद्र पर सील लगा था हाईकोर्ट के फैसले के बाद सुपुर्द किया गया नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-74 स्थित ग्रैंड अजनारा हेरिटेज सोसाइटी में सामुदायिक केंद्र का संचालन अब एओए करेंगी। एओए की इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति में एओए के पक्ष में आदेश दिया। इसके बाद प्राधिकरण ने बिल्डर से कब्जा वापस लेकर एओए के सुपुर्द किया गया । सोसाइटी के एओए अध्यक्ष अभिनव सैनी ने बताया कि प्राधिकरण के वर्क सर्कल-6 और नियोजन विभाग के अधिकारियों ने सामुदायिक केंद्र को सील किया हुआ था। इसमें जिम चलती थी। बार-बार बिल्डर की मदद से जिम संचालक सील को खुलवा लेता था। लोगों को सामुदायिक केंद्र का लाभ नहीं मिल रहा था। प्राधिकरण से शिकायत करने के बाद पिछले एक साल से सामुदायिक केंद्र सील था। इसके बाद सोसाइटी की एओ...