नोएडा, जुलाई 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित रॉयल गैलेक्सी सोसाइटी में लोगों के विरोध के बाद मंगलवार को टैंकों की सफाई का कार्य शुरू कराई गई। इस दौरान अधिक गंदगी निकलने पर लोगों ने नाराजगी जताई। सोसाइटी में रहने वाले मयंक अनूप राजीव ने बताया कि लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा था। पिछले दो महीने से बिल्डर प्रबंधन से टैंकों की सफाई की मांग की जा रही थी। लोगों के विरोध के बाद बिल्डर प्रबंधन ने मंगलवार को टैंकों की सफाई का शुरू कराई। टैंक सफाई के दौरान उसमें से अधिक गंदगी निकली। इसे देखकर निवासियों ने अपनी नाराजगी और रोष प्रकट किया। अजय, मनीष ने कहना है कि इस पानी का सेवन करने से लोगों के पेट में भी दर्द हो रहा था। जल्द ही टैंक की सफाई नहीं होती तो लोग अधिक बीमार पड़ सकते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...