नोएडा, जून 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित रिवर व्यू सोसाइटी के लोगों ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर रविवार को एनबीसीसी के साइट ऑफिस पर प्रदर्शन किया। वहीं, रिवर व्यू सोसाइटी से गौर परियोजना (लेजर पार्क, फेज-3) के मुख्य द्वार तक मार्च भी निकाला। आरोप है कि सोसाइटी में लिफ्ट और पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाएं तक ठीक से नहीं मिल रही हैं। एओए अध्यक्ष अनिल ने बताया कि परिसर में 900 परिवार रहते हैं। बिल्डर ने प्रत्येक फ्लैट के साथ पार्किंग की सुविधा देने का वादा किया था, लेकिन कई लोगों को अब तक यह सुविधा नहीं मिल पाई है। वहीं, बारिश के मौसम में ओपन लॉबी से लिफ्ट की जगह पर पानी भर जाता है। ऐसे में हादसा का खतरा बना रहता है। सोसाइटी में न तो बच्चों के खेलने के लिए पार्क है और न ही बैठने के लिए कोई स्थान...