नोएडा, मई 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर तीन स्थित पंचमुखी जनता फ्लैट में मूलभूत सुविधाएं न मिलने के कारण लोग काफी अधिक परेशान है। सोसाइटी में सीवर ओवरफ्लो व गंदे पानी से लोग जूझ रहे हैं। पंचमुखी जनता फ्लैट के आरडब्ल्यूए के सदस्य शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि परिसर में करीब 600 परिवार रहते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के नाम पर लोगों को कुछ नहीं मिलता है। निवासी काफी अधिक परेशान है। सोसाइटी में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। पिछले चार दिनों से सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर परिसर में जगह-जगह भर रहा है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी अधिक दिक्कत हो रही है। वहीं, सोसाइटी के घरों में गंदे पानी की समस्या भी काफी अधिक बढ़ रही है। पूर्व में गंदे पानी के कारण काफी अधिक संख्या में लोग बीमार भी पढ़ चुके हैं, ज...