नोएडा, जुलाई 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ड्रीम वैली एनचैंटे में लोगों ने मूलभूत सुविधा ना मिलने पर बैनर लगाकर एनबीसीसी का विरोध जताया है। लोगों का आरोप है कि एनबीसीसी ने अधूरा प्रोजेक के साथ हैंडओवर दे दिया है। सुविधाओं के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि परिसर में क़रीब 250 परिवार रहा रहा है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं ठीक से मिल रही है। साथ ही, एनबीसीसी द्वारा अभी तक निर्माण कार्यों को पूरा नहीं किया गया है। स्विमिंग पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। क्लाब हाउस का भी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जिसको पूरा कराने का एनबीसीसी द्वारा नाम नहीं लिया जाता है। वहीं, लोग लगातार एनबीसीसी से अधूरे कार्यों को पूरा कराने की मांग करते हैं, लेकिन अधिकारी द्वारा कोई सुनवाई नह...