नोएडा, मई 21 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में मंगलवार देर रात को करीब 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। आरोप है कि सोसाइटी के मुख्य पैनल बॉक्स में आग लगने के कारण फाल्ट हो गया, जिससे लाइट चली गई। वहीं, लोगों ने बाहर परिसर में बैठकर अपनी रात गुजारी। सोसाइटी में रहने वाले एसपी यादव ने बताया कि मंगलवार देर रात को सोसाइटी के मुख्य पैनल बॉक्स में आग लगने के कारण वायरिंग जल गई और सोसाइटी की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। आरोप है कि करीब 10 बजे सभी टावर के घरों में लाइट चली गई। काफी देर तक लोगों ने इंतजार किया, जिसके बाद लोगों ने बिल्डर प्रबंधन से शिकायत की, तब पता चला कि पैनल के तार जलने के कारण लाइट गई है। लाइट जाने का लोगों ने भरपूर विरोध जताया...