गाज़ियाबाद, अप्रैल 21 -- गाजियाबाद। राजनगर स्थित विद्युत निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय में सोमवार को आरडब्ल्यूए-फ्लैट ओनर्स फेडरेशन की बैठक हुई। इसमें आरडब्ल्यूए-फ्लैट ऑनर्स पदाधिकारियों ने बिजली ऑडिट के नाम पर सोसाइटी में मल्टीपल कनेक्शन नहीं लगने देने का निर्णय लिया। साथ कहा कि विद्युत निगम के फैसले का विरोध किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि लोकल फाल्ट के लिए सुबह 10 से 11 बजे और शाम को छह से साढ़े बजे तक ही शटडाउन लिया जाए। इसके अलावा शटडाउन न लिया जाए। वहीं, फ्लैट ओनर फेडरेशन और आरडब्ल्यूए फेडरेशन चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया कि विद्युत निगम हर सोसाइटी में बिजली का ऑडिट कराना चाहता है। जहां बिजली की प्रति यूनिट दर से अधिक लिया जा रहा है उन पर जुर्माना किया जाएगा। दो बार जुर्माने के बाद मल्टीपल कनेक्शन देने की तैया...