गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- तैयारी - महिला वर्ल्ड कप को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह, राजनगर एक्सटेंशन समेत सोसाइटियों में व्यवस्था की जा रही - भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज मुकाबला होगा गाजियाबाद, संवाददाता। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर शहर में उत्साह है। मैच देखने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। कई सोसाइटियों में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गई है। फाइनल मुकाबले को लेकर खेल प्रेमी बहुत उत्साहित हैं। महामाया स्टेडियम की क्रिकेट कोच प्रिया ने कहा कि चाहे पुरुष टीम हो या महिला टीम हो, दोनों ही टीम भारत के लिए ट्रॉफी लेकर आएंगे। जितनी खुशी पुरुष वर्ल्ड कप जीतने पर होती है उतनी ही खुशी महिला वर्ल्ड कप जीतने पर होगी। उन्होंने कहा कि भारत की महिला टीम बहुत मजबूत है और इस बार ट्र...