नोएडा, अक्टूबर 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में शुक्रवार की रात निकास गेट से गाड़ी अंदर ले जाने को लेकर विवाद हो गया। इस बीच सुरक्षाकर्मियों और निवासियों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो सुरक्षाकर्मियों और दो निवासियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी निवासी अर्जुन और अभिषेक कुमार शुक्रवार की रात अपनी कार से सोसाइटी के निकास गेट से अंदर प्रवेश कर रहे थे। इस दौरान गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी गौतम सिंह और सत्यम शुक्ला ने उन्हें रोक लिया। उन्हें प्रवेश गेट से अंदर जाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर सुरक्षाकर्मियों और निवासियों के बीच झगड़ा हो गया। शोर सुनकर काफी संख्या में निवासी और सुरक्षागार्ड इकट्ठा हो गए। इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट ...