नोएडा, सितम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व एवं एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शैव्या गोयल के पर्यवेक्षण में बुधवार को ईको विलेज-2 सोसाइटी में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गृह सहायिकाओं की बैठक आयोजित कर उन्हें मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान, बेटी पढ़ाओ अभियान तथा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। गृह सहायिकाओं को बताया गया कि शासन और पुलिस विभाग महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाएं एवं अभियान चला रहा है। इस अवसर पर उन्हें मिशन शक्ति, शुभ मंगल योजना, साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा के विषय में भी जागरूक किया गया। साथ...