नोएडा, अक्टूबर 31 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एग्जॉटिका ड्रीमविले सोसाइटी में लगातार पेयजल की समस्या से लोगों को जुझना पड़ रहा है। गुरुवार रात को भी प्राधिकरण द्वारा 15 पानी के टैंकर भेजकर भूमिगत टैंक को भर गया था, जिसके बाद लोगों के घरों में ठीक से पानी की आपूर्ति हुई। उनका आरोप है कि प्राधिकरण की तरफ से सप्लाई ठीक से नहीं हो रही है। अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजीत ने बताया कि परिसर में करीब 1,600 परिवार रहते हैं, लेकिन उनको पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी ठीक से नहीं मिल रही है। सोसाइटी में करीब 5 दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसको लेकर लगातार प्राधिकरण से भी शिकायत कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण की तरफ से पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो रही है, जिसके कारण भूमिगत टैंक नहीं भर पाते हैं और घरों म...