नोएडा, जुलाई 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला एस्टेट सोसाइटी में लोगों ने रविवार को पानी किल्लत से परेशान होकर बिल्डर प्रबंधन कार्यालय में जाकर विरोध जताया। लोगों का आरोप है कि बिल्डर कार्यालय में प्रदर्शन से कुछ टावरों में पानी की सप्लाई की गई, इस दौरान एकदम काले रंग का गंदा पानी घरों में आया। सोसाइटी में रहने वाले विशाल ने बताया कि परिसर में करीब 17 टावर बने हुए हैं, जिनमें 1900 परिवार रहते हैं। लोगों का आरोप है कि पिछले तीन दिनों से सोसाइटी में पानी की समस्या बनी हुई है। हर समय 5 से 6 टावर में पानी गायब रहता है। बिल्डर प्रबंधन से शिकायत करने पर टैंकर मंगाए जाते हैं,जिनसे अंडरग्राउंड वॉटर भरा जाता है, लेकिन उसे लोगों की पूर्ति नहीं पड पाती है। सभी टावर में पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों को पानी की क...