गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने ग्रेट वेल्यू एचपीएल इंफ्राटेक प्राइवेट को नोटिस देकर सेक्टर-104 स्थित एटीएस ट्रंफ सोसाइटी का बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है। चेतावनी दी है कि उसकी कंपनी या उससे जुड़ी अन्य कंपनियों को नया बिजली कनेक्शन देने पर रोक लगाई जाएगी। बिल्डर पर आरोप है कि वह सोसाइटी में पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं कर रहा। यह नोटिस डीएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता गौरव चौधरी ने दिया है। आरोप है कि इस बिल्डर को एटीएस ट्रंफ सोसाइटी के लिए 11केवी लाइन से 500 किलोवाट का बिजली लोड दिया था। इस बिल्डर ने 33केवी बिजली की सप्लाई सेक्टर-107 स्थित 220केवी बिजलीघर से लेनी थी। बिल्डर ने इस शर्त का पालन नहीं किया। 33केवी बिजली सप्लाई को लेकर न तो स्वीचिंग स्टेशन के निर्माण में योगदान दिया औ...