गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- गाजियाबाद। जिले की सोसाइटी में हरियाली तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर सोसाइटी स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। तीज पर कई सोसाइटी में मेला, खानपान से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। रंग-बिरंगे परिधान पहनकर महिलाएं रैंप वॉक पर जलवे बिखेरेंगी। जिले में हर साल अलग-अलग सोसाइटी में सामूहिक रूप से तीज का त्योहार मनाया जाता है। इस बार भी अलग-अलग थीम पर सोसाइटी में तीज मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। राजनगर एक्सटेंशन की आशियाना पाम कोर्ट में सारथी लेडीज क्लब की तरफ से 25 जुलाई को तीज पर भव्य आयोजन होगा। क्लब की सदस्य शिप्रा त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में साड़ी और मेहंदी थीम तय की गई है। साथ ही डांस, सामूहिक गायन, तंबोला और मनोरंजक खेल भी खेले जाएंगे। वहीं, ऑफिसर सिटी-1 सोसाइटी में खानपान से लेकर सा...