नोएडा, अप्रैल 11 -- धीमी गति से टैंक की सफाई करने का आरोप लोगों के बीमार होने का सिलसिला भी जारी ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। अजनारा होम्स सोसाइटी में दूषित पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ। लोगों का आरोप है कि प्रबंधन टैंक की सफाई का कार्य धीमी गति से कर रहा है। इसके चलते गंदे पेयजल की आपूर्ति हो रही है और लोगों के बीमार होने का सिलसिला जारी है। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने बताया कि परिसर में दूषित पेयजल का सेवन करने से लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत हो रही है। इसकी चपेट में करीब 600 से अधिक लोग आ चुके हैं। अब भी कई लोग बीमार हो रहे हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। लोगों ने सप्लाई के पेयजल का इस्तेमाल बंद कर दिया। बोतलबंद पेयजल खरीद रहे। वहीं, कुछ बार-बार सप्लाई के जल को उबाल कर पी रहे। वहीं, लोगों का आरोप है कि प्रबंधन ने ...