नोएडा, अक्टूबर 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एसकेए दिव्या सोसाइटी में दूषित पानी के कारण लोगों के बीमार पड़ने के मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर सोमवार शाम को लोगों ने मेंटेनेंस प्रबंधन कार्यालय पर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि टैंकों की सफाई में प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। सोसाइटी में रहने वाले हेमंत ने बताया कि परिसर में हजारों परिवार रहते हैं, जिनको अपने परिजनों के स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। लोगों का आरोप है कि परिसर में पिछले करीब 15 दिनों से लगातार बच्चे, बुजुर्ग अन्य लोगों के बीमार पड़ने के मामले सामने आ रहे हैं। सभी लोगों को उल्टी, पेट दर्द, दस्त व बुखार की शिकायत हो रही है। लोगों का कहना है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा लंबे समय से टैंकों की सफाई भी नहीं कराई गई है, जिसके कारण यह सभी समस्या...