नोएडा, जून 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कासा ग्रींस-1 सोसाइटी में रविवार रात को तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोसाइटी में रहने वाले अनंत ने बताया कि रविवार रात को लगभग 10:10 बजे बिजली गई और करीब 1:30 बजे वापस आई। इस दौरान लिफ्ट का संचालन बंद रहा। इसके कारण लोगों को सीढ़ी का सहारा लेना पड़ा। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोगों को परेशानी हुई। लाइट जाने के बाद डीजी का संचालन होता है, लेकिन अधिक लोड होने की वजह से घरों में सप्लाई नहीं पहुंच पाती। बिजली न आने के कारण गर्मी की वजह से भी लोगों की हालत खराब हो गई। लोगों का आरोप है कि जब से एनपीसीएल ने मल्टीप्वाइंट कनेक्शन लगाए गए हैं, बिजली की समस्या सोसाइटी में अधिक बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान...