नोएडा, मई 19 -- दो दिनों से लोगों को हो रही दिक्कत टैंकर भेजने पर भी आपूर्ति कम पड़ी ग्रेटर नोएडा संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में सोमवार सुबह तीन घंटे तक घरों में पेयजल नहीं आया। लोगों का आरोप है कि पिछले दो दिन से प्राधिकरण की तरफ से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से परेशानी हो रही है। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने बताया कि सोमवार सुबह सोसाइटी में करीब 7 बजे घरों में पेयजल सप्लाई बंद हो गई। शिकायत करने पर पता चला कि प्राधिकरण की तरफ से पेयजल आपूर्ति ठीक से नहीं की जा रही। इसके कारण सोसाइटी का पेयजल खत्म हो गया। करीब तीन घंटे बाद सोसाइटी में सप्लाई दोबारा से हुई। इस बीच प्राधिकरण ने सोसाइटी के अंदर पेयजल के टैंकर भेजे, लेकिन कमी पूरी नहीं हुई । लोगों का आरोप है कि पिछले दो दिनों से सुबह पेयजल की समस्या का सा...