नोएडा, सितम्बर 15 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 स्थित गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में रविवार रात को करीब डेढ़ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोसाइटी में रहने वाले मयंक ने बताया कि यह समस्या आए दिन बनी रहती है। लगातार बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती है। बिजली विभाग से शिकायत की जाती है, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं होता। रविवार को बिजली कटने पर डीजी का संचालन किया गया। इससे जेब पर भी अधिक भार पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...