नोएडा, दिसम्बर 28 -- टावर के सामने स्कूटी न खड़ी करने देने पर विवाद पुलिस ने केस दर्ज कर दो को हिरासत में लिया ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित गौर सिटी सोसाइटी के प्रिस्टिन एवेन्यू में टावर के सामने स्कूटी खड़ी करने के विवाद में डिलीवरी ब्वाय और सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीट हो गई। सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी रमेश चंद्र सोसाइटी में ड्यूटी पर तैनात थे। पुराना हैबतपुर निवासी दीपक पिज्जा की डिलीवरी करने स्कूटी पर सवार होकर टावर बी पहुंचा। उसने स्कूटी को टावर के सामने गलत जगह पार्क कर दिया। इस पर सुरक्षाकर्मी ने उसे स्कूटी को सही जगह लगाने का आग्रह किया तो वह आग बबूला हो गया। यह बात उसे इतनी नागवार गुजरी कि उसने सुरक्षा...