नोएडा, फरवरी 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित व्हाइट आर्किड, रक्षा एडेला और आर्क सोसाइटी में बिजली की समस्या से निवासी परेशान है। लोगों का आरोप है बार-बार लाइट के ट्रिपिंग होने से उनके घर में लगे उपकरण खराब हो रहे हैं। वहीं, पूरे दिन में करीब लाइट 10 से 15 बार आती जाती है, जिससे लोगों को कोई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रक्षा एडेला सोसाइटी के निवासी राहुल यादव ने बताया कि परिसर में करीब 900 परिवार रहते हैं। व्हाइट आर्किड, रक्षा एडेला और आर्क सोसाइटी में एक ही फीडर से बिजली की आपूर्ति की जाती है। कुछ दिनों से सोसाइटी की बिजली आपूर्ति में कई दिक्कतें हो रही हैं। बार-बार लाइट ट्रिपिंग मरती है। एक दिन में कम से कम 10 से 12 बार लाइट की ट्रिपिंग हो रही है। जिसे निवासी काफी अधिक परेशान है। वहीं, अभी गर्मियां होना शुर...