नोएडा, जून 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज-3 सोसाइटी में शुक्रवार शाम को टूटे झूले में फंसने से बच्ची के पांव की उंगली कट गई। उसकी सोमवार को अस्पताल में सर्जरी की गई। परिजनों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन की ओर से सोसाइटी के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। इस कारण यह हादसा हुआ। सोसाइटी के ए-9 टावर के 503 फ्लैट नंबर में अमर शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दो वर्ष की बेटी अमांसा शर्मा शुक्रवार शाम को खेलने गई थी। वह झूले (स्लाइडर) पर अपने जूते उतार कर चढ़ गई। झूला नीचे की तरफ से टूटा था। उसका थोड़ा हिस्सा बाहर निकला था। नीचे आते समय बच्ची के पांव की उंगली झूले के टूटे हिस्से में फंसकर कट गई। मामले की जानकारी मिलने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अस्पताल मे...