नोएडा, दिसम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाईनिस सोसाइटी में बुधवार सुबह टहलते हुए युवक पर लावारिस कुत्ते ने हमला करते हुए काटने का प्रयास किया। युवक द्वारा जैसे तैसे अपनी जान को बचाया गया। इस दौरान कुत्ते द्वारा उनकी जैकेट को फाड़ दिया गया। घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है। सोसाइटी के टावर 7 के फ्लैट नंबर 606 में शुभांग अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह सुबह करीब 5:30 परिसर में टहल रहे थे। तभी अचानक पीछे से लावारिस कुत्ते द्वारा उन पर हमला कर दिया। इस दौरान वह जान बचाने के लिए वह भागे और फिसल कर नीचे गिर गए। तभी कुत्ते द्वारा उन्हें काटने का प्रयास किया गया, लेकिन कुत्ते के दांत उनके जैकेट में फंस गए। इस दौरान उनके जैकेट फट गई। उनका आरोप है कि लगातार सोसाइटी मे...