नोएडा, नवम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 स्थित रॉयल गैलेक्सी सोसाइटी में बुधवार सुबह जल आपूर्ति बाधित हो गई। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों के शिकायत करने पर दोपहर बाद पानी की समस्या का समाधान किया गया। सोसाइटी में रहने वाले मयंक ने बताया कि बुधवार सुबह पांच बजे सोसाइटी में पेयजल खत्म होना शुरू हो गया। भूमिगत टैंक में बचे हुए जल से कुछ देर तक काम चलाया गया। वह भी थोड़ी देर बाद खत्म हो गया। पानी की किल्लत होने पर लोगों ने बिल्डर प्रबंधन से शिकायत की। लगातार शिकायत मिलने पर बिल्डर प्रबंधन ने एक नोटिस जारी किया। इसमें बताया गया कि पानी का इस्तेमाल सावधानी से करें। पीछे से कमी होने के कारण जलापूर्ति ठीक से नहीं हो रही। लोगों के विरोध जताने के बाद दोपहर तीन बजे जाकर पानी की समस्या का समाधान हुआ और पी...