गाज़ियाबाद, सितम्बर 3 -- गाजियाबाद। बारिश के चलते जिले की कई सोसाइटी के बेसमेंट में जलभराव होने से बच्चे-बड़े सभी परेशान हैं। दो दिन से पानी भरा होने से लोग गंदे पानी के बीच से ही गुजर कर गाड़ी निकालने और पार्क करने के लिए मजबूर हैं। कई जगह कुछ लिफ्ट भी बंद हो गई। राजनगर एक्सटेंशन, सिद्धार्थ विहार, क्रॉसिंग रिपब्लिक और एनएच नौ की कई सोसाइटी के बेसमेंट में मंगलवार को हुई बारिश से पानी भर गया, जो दूसरे दिन बुधवार को भी भरा रहा। कई जगह पंप लगाकर पानी निकाला गया। वहीं, कुछ सोसाइटी में पानी निकालने की कोई व्यवस्था ही नहीं है। इससे लोग दो दिन से परेशान हैं। राजनगर एक्सटेंशन स्थित कृष्णा अप्रमेय सोसाइटी में लिफ्ट में पानी लीक हो रहा है। पानी टपकने से लिफ्ट का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है। इससे लोग परेशान हैं। रिवर हाईट्स सोसाइटी परिसर और बेसम...