गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित सेवी विला डे सोसाइटी के लोग एओए चुनावों में हो रही देरी से परेशान हैं। सोसाइटी निवासियों के मुताबिक डिप्टी रजिस्ट्रार ने 30 जुलाई को जिला बंदोबस्त अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करते हुए 30 दिन में चुनाव कराने के निर्देश दिए, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इस देरी से सोसाइटी के निवासियों में आक्रोश व्याप्त है। आरोप है कि निवासी निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, मगर चुनाव में देरी का न तो कारण बताया जा रहा और न ही चुनाव की तिथि घोषित की जा रही है। सोसाइटी निवासी विकास सिंह और सत्यजीत कुमार ने बताया कि चुनाव न होने से सोसाइटी के मेंटिनेंस कार्य ठप्प हैं। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। - गुलशन भारती

हिंदी ...