फरीदाबाद, अगस्त 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-77 में स्थित बीपीटीपी एलीट फ्लोर्स में कार सवार चालक द्वारा सोसाइटी में घुसने और बूम बैरियर तोड़कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस संबंध सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने बीपीटीपी थाना पुलिस को शिकायत भी दी है। बता दें कि सोसाइटी में 140 से अधिक परिवार रहते हैं। सोसाइटी के निवासियों के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे एक गाड़ी में दो युवक बैठकर सोसाइटी के अंदर बिना अनुमति के घुस गए। गेट पर तैनात गार्ड ने उनको रोकने का प्रयास किया। वह गाड़ी तेज गति से चलाते हुए सोसाइटी में प्रवेश कर गए। इस बाद सुरक्षाकर्मी उनके वापस आने का इंतजार करने लगा। कुछ समय बाद दोनों वापस आए। सुरक्षाकर्मी बूम बैरियर लगा दिया। गाड़ी चालक रुक गए और ...