नोएडा, मार्च 1 -- नोएडा। सेक्टर-62 स्थित गेल अपार्टमेंट में ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी (गार्ड) को अंजान व्यक्ति को रोकना भारी पड़ गया। आरोपी ने गार्ड के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के गोविंदपुरम निवासी उदित चिकारा ने पुलिस को बताया कि वह 26 फरवरी को सेक्टर-62 स्थित गेल अपार्टमेंट में ड्यूटी पर तैनात थे। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एक आगंतुक फ्लैट का सही पता नहीं बता पा रहा था। वह गलत तरीके से सोसाइटी में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह गाली-गलौज करने लगा। उसने फ्लैट नंबर-48 में रहने वाले श्रीकांत मिश्रा को मौके पर बुला लिया। उन्हें बताया कि आरोपी गलत तरीके से फ्लैट में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसने रोका ...