नोएडा, मई 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-42 स्थित धन्य निकेतन सोसाइटी में मकानों प्लास्टर छूटकर गिर रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। प्लास्टर गिरने की वजह से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। परंतु सोसाइटी की ट्रस्ट ध्यान नहीं दे रही है। धन्य निकेतन सोसाइटी में टू बीएचके के 242 फ्लैट है। सोसाइटी में चार मंजिल तक के फ्लैट बने हुए है। सन 2006 में ही सोसाइटी बनकर तैयार हुई है। यह धन्य निकेनत ट्रस्ट की सोसाइटी है। सोसाइटी निवासी दीपक बेरी ने बताया कि देखरेख के अभाव में सोसाइटी की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। गुरुवार को ही सोसाइटी के फ्लैट के अंदर छत का और बालकनी में छज्जे का प्लास्टर छूटकर गिर गया। छज्जे से छूटकर गिरे प्लास्टर की वजह से नीचे खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि सोसा...