गाज़ियाबाद, फरवरी 21 -- - जयपुरिया सनराइज एंक्लेव में गुरुवार देर रात की घटना ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। कौशांबी स्थित जयपुरिया सनराइज एंक्लेव में आवारा कुत्ते ने एक डिलीवरी ब्वॉय को काट लिया। घटना गुरुवार रात नौ बजे की है, जब पीड़ित सोसाइटी में एक पार्सल देने गया था। तभी कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। आसपास के लोग उसे बचाते, इससे पहले ही कुत्ते ने डिलीवरी ब्वॉय के पैर पर काट लिया। लोग उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। कौशांबी की जयपुरिया सनसाइज एंक्लेव सोसाइटी में जितिन नाम का डिलीवरी ब्वॉय एक पार्सल देने गया था। सोसाइटी के अंदर मेडिकल स्टोर चलाने वाले गोल्डी शर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात नौ बजे जितिन ऑर्डर देने के लिए आया था। उसने बाइक रोकी और आर्डर देने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगा। तभी सोसाइटी में घूम र...