फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित प्रिंसेस पार्क में आरडब्ल्यूए और कुत्ता प्रेमी (डॉग लवर) महिला दिव्या नायक के बीच विवाद बढ़ गया है। सोसाइटी में गंदगी फैलाने और फीडिंग पॉइंट होने के बाद भी सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खाना खिलाने पर आरडब्ल्यूए ने महिला पर तीन वर्ष में 1.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। महिला ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। पोस्ट कर दिव्या नायर ने आरोप है कि कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर उसके साथ मारपीट भी हुई है, जबकि उसके परिवार को धमकाया गया है। 22 अगस्त से सोसाइटी में कुत्तों को खाना खिलाने पर रोक लगा दी गई है, लेडी बाउंसरों की भी नियुक्ति की गई है। सोसाइटी में 40 कुत्ते हैं। सोसाइटी में कुत्तों को खाना खिलाने की मनाही होने के कारण वह भूखे हैं। दिव्या नायक वर्ष 2022 से ...