नोएडा, जून 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में लावारिस कुत्ते का आतंक से लोग परेशान है। आरोप है कि लावारिस कुत्ते लोगों पर हमला कर देते हैं। इनसे निजात दिलाने को लेकर कई बार बिल्डर प्रबंधन और प्राधिकरण दोनों मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। सोसाइटी में रहने वाले हर्ष ने बताया कि परिसर में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे लोग अधिक परेशान है। बेसमेंट में लावारिस कुत्तों का हर समय जमावड़ा लगा रहता है, जो कि वाहनों के नीचे बैठ जाते हैं। जब लोग अपने वाहन को खड़ा करने या उसके पास जाते हैं तो लावारिस कुत्ते अचानक निकलकर उन पर हमला कर देते हैं। इस तरह की कई घटना सोसाइटी के अंदर हो चुकी है। वहीं, पार्क में भी बच्चे शाम के समय खेलने जाते हैं, जिनको लावारिस कुत्ते अ...