नोएडा, दिसम्बर 1 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी के लोग बिल्डर द्वारा कार्य को पूरा न करने के कारण परेशान है। सोसाइटी में पार्किंग एरिया, एसटीपी सहित अन्य काम अधूरे पड़े हुए हैं। जिनको प्रबंधन द्वारा पूरा नहीं कराया जा रहा है। साथ ही लोगों ने प्राधिकरण से सोसाइटी में इमारत की मजबूती (स्ट्रक्चरल ऑडिट) की जांच कराने की भी मांग की है। सोसाइटी निवासी प्रशांत चौधरी ने बताया कि लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए लोग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक भी थी, लेकिन अभी तक इसके ऊपर कोई पहल नहीं की गई है। विनोद ने बताया कि सोसाइटी में करीब 450 परिवार रहते हैं, जिन्हें मूलभूत सुविधाएं तक ठीक से नहीं मिल रही हैं। टावर की लॉबी का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, स्ट्रक्चरल ऑडिट करने की जरूरत है। सोसाइटी में जगह ज...