नोएडा, मार्च 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित रेडिकान वेदांताम सोसाइटी में लावारिस कुत्तों के आतंक से निवासी परेशान है। सोसाइटी में रोजाना कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पिछले दो दिनों में लावारिस कुत्ते दो महिलाओं और एक पुरुष को काट चुके हैं। इस मामले की शिकायत कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से भी की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। सोसाइटी के निवासी अनु खान ने बताया कि परिसर में लगातार लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। जो कि सोसाइटी के पार्क, ओपन एरिया, बेसमेंट, गाड़ियों के नीचे बैठे रहते हैं। लावारिस कुत्ते सोसाइटी में आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पिछले तीन से चार दिन में लावारिस कुत्तों के काटने की पांच घटनाएं सोसाइटी में हो चुकी हैं। परिसर में टहल रही एक महिला को लावारिस कुत्तों...