नोएडा, सितम्बर 9 -- मेंटेनेंस कार्यालय को कुछ देर के लिए बंद किया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेपी ग्रीन सोसाइटी के ग्रुप हाउसिंग क्लस्टरों के लोगों ने मंगलवार को बिल्डर की मनमानी और अवैध धन कटौती के खिलाफ प्रदर्शन किया। मेंटेनेंस कार्यालय को कुछ देर के लिए बंद भी किया। स्टार कोर्ट क्लस्टर एओए अध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने बताया कि सहमति लिए बिना बिल्डर ने प्रीपेड मीटर से अवैध रूप से धनराशि की कटौती की। लोगों ने मंगलवार को मेंटेनेंस कार्यालय पर पहुंचकर धनराशि वापस लौटने की मांग की। बात न सुने जाने पर सभी ने प्रदर्शन किया। बिल्डर प्रबंधन कार्यालय का घेराव किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। वहीं, लोगों को अब 10 सितंबर को मुख्य कार्य अधिकारी भुवन मदन के साथ बैठक करने का आ...