नोएडा, अगस्त 18 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में प्राधिकरण के आदेश के बाद भी मार्केट परिसर में बनी अवैध दुकानों को नहीं हटाया गया। सोसाइटी में रहने वाले चंदन सिन्हा ने बताया कि सोसाइटी की मार्केट में कई अवैध दुकानें संचालित हो रही थीं। इसके कारण बाहर के लोगों का जमावड़ा लगा रहता था। अवैध दुकानों से आग लगने या अन्य हादसा होने का भी खतरा बना रहता है। इसकी प्राधिकरण से शिकायत की गई। करीब दो महीने पहले प्राधिकरण की टीम ने दुकानों को सील करने के कार्रवाई की। सभी अवैध दुकानों को ध्वस्त करने के आदेश भी दिए। इसके बावजूद अवैध दुकान सोसाइटी की मार्केट में बनी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...