नोएडा, सितम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी के बेसमेंट की हालत खराब होने के कारण लोग परेशान हैं। सोसाइटी में रहने वाले दिलीप ने बताया कि बेसमेंट में जगह-जगह कचरा के ढेर लगे हुए हैं। यहां से उठने वाली दुर्गंध दो से तीन मंजिला पर बने फ्लैट तक पहुंच रही है। ऐसे में लोगों का बालकनी में बैठना मुश्किल हो गया है। बरसात का पानी भी अब तक बेसमेंट से नहीं निकला है। इसके कारण मच्छर पनप रहे हैं, जिनसे संक्रमित बीमारियां फैलने का है। लोगों की मांग है कि बेसमेंट में से पानी और मलबे को तुरंत हटाया जाए। दुकानदारों द्वारा बेसमेंट में पानी छोड़ने पर रोक लगाई जाए। वही, एओए से जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...