समस्तीपुर, फरवरी 5 -- दलसिंहसराय, निसं। दलसिंहसराय शहरी क्षेत्र के 33 नंबर रेलवे गुमटी के पास संचालित ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी की शाखा में बुधवार को कुछ जमाकर्ताओं ने हंगामा किया। जमाकर्ताओं का कहना था कि अधिक मुनाफा के साथ जमा राशि लौटने की बात कह मासिक योजना के तहत स्थानीय उमेश साह उनके रुपये जमा कराते थे। राशि लौटने के लिये कई माह से वे लोग शाखा का चक्कर लगा रहे थे। लेकिन उन्हें तथा उनके जैसे सैकड़ों लोगों को जमा रुपया नहीं लौटाया गया है। इस सम्बंध में भगवानपुर चकशेखू निवासी रौशन कुमार चौधरी समेत अन्य जमाकर्ताओं ने पुलिस को एक आवेदन देकर जमाकर्ताओं की जमा राशि गबन करने का आरोप लगाते हुये शाखा व सम्बंधित लोगों पर कार्रवाई का अनुरोध किया है। रौशन ने बताया कि उमेश कुमार ने सैकड़ों लोगों से मासिक किश्त के रूप में 15 सौ रुपये स...