अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दोदपुर स्थित सफीना अपार्टमेंट हाउसिंग सोसाइटी पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करने व रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यायालय के आदेश पर हुए मुकदमे में तीन लोगों को नामजद किया गया है। अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर एल 104 निवासी 72 वर्षीय अजीमुद्दीन ने न्यायालय में वाद डाला था। इसमें सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. अम्मार, तसलीम खां व दानिश को नामजद किया गया। इसमें कहा है कि 14 साल पहले सोसाइटी का चुनाव हुआ था। इसके बाद से धन की वसूली की जा रही है। जबकि उसका कोई रिकॉर्ड तक नहीं है। तीनों लोग पूरा पैसा हड़प लेते हैं। सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...