लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, संवाददाता। रियल एस्टेट फर्म से खरीदे गए फ्लैट को सोसाइटी पदाधिकारियों ने फर्जी कागज तैयार कर दूसरे व्यक्तियों को कब्जा दे दिया। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। कृष्णानगर निवासी प्रशांत सुरेश तलरेजा ने रिश्तेदार उमेश मोटवानी के साथ मिल कर वर्ष 2016 में मान्य महेश कंस्ट्रक्शन की रॉयल लेक सोसाइटी में फ्लैट खरीदे थे। जिसके लिए 46 लाख 48 हजार रुपये का भुगतान किया। 18 मई 2024 में फ्लैट की रजिस्ट्री के बाद कब्जा मिला। प्रशांत के फ्लैट लेने के बाद रिश्तेदार रितेश, धीरज तलरेजा और मीना मोटवाली ने भी फ्लैट बुक कराए। सभी लोगो को रियल एस्टेट फर्म की तरफ से कब्जा दिया गया। इस बीच रॉयल लेक व्यू फ्लैट ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी बनी। जिसमें राज कुमार सिंह अध्यक्ष, पीएच बाजपेई सचिव और अनिल पाण्डेय कोषाध्यक्ष...