मथुरा, नवम्बर 21 -- स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी ने शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए मंसा टीला पाली खेरा मंदिर में स्ट्रीट स्कूल की नई शाखा का शुभारंभ किया। इससे पहले संस्था के स्वयंसेवकों ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर बच्चों के लिए स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण तैयार किया। संस्थापक पीयूष बंसल ने कहा कि किसी भी बच्चे को अभाव के कारण शिक्षा से दूर नहीं होना चाहिए। स्ट्रीट स्कूल संस्था का प्रमुख अभियान है, इससे वंचित बच्चों के भविष्य संवारने का संकल्प लिया है। अध्यक्ष शिखा बंसल ने बताया कि संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सम्मान चार सिद्धांतों पर कार्य करती है। इन्हीं मूल्यों पर सभी प्रोजेक्ट संचालित करते हैं। ताकि जरूरतमंद व्यक्ति आत्मनिर्भर बनकर सम्मानजनक जीवन जिए। सदस्य अंकिता शर्मा ने कहा कि नई शाखा खुलने से कई बच्चो...