पिथौरागढ़, फरवरी 22 -- सज्जन लाल मेमोरियल सोसाइटी ने उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा दे रहे राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवलथल के परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क जीप की व्यवस्था की है। उन्हें 16 किमी दूर जीआईसी कनालीछीना में परीक्षा देने पहुंचाया जा रहा है। एक कार्यक्रम में देवलथल के स्थानीय लोगों ने हरी झंडी दिखाकर जीप को रवाना किया। सज्जन लाल मेमोरियल सोसाइटी के संस्थापक कमल किशोर ने सभी का सहयोग के लिए आभार जताया है। कहा है कि वे इस तरह के प्रयास आगे भी करते रहेंगे। इधर उनके प्रयासों की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...