गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- गाजियाबाद। फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसाइटीज एवं वरदान मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ने शनिवार को प्लैटिनम 321 सोसाइटी में शिविर लगाया। फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता ने बताया कि सोसाइटी के 100 कर्मचारियों को स्वास्थ कार्ड वितरित किए गए। इससे स्वास्थ्य समस्याओं का खर्च निशुल्क एवं छूट दरों पर होगा। फेडरेशन उपाध्यक्ष अतुल प्रकाश भटनागर ने बताया कि स्वास्थ कार्ड के अतिरिक्त सोसाइटी के 70 वर्ष से अधिक आयु के 10 वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। साथ ही राजनगर एक्सटेंशन के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की गई है। फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि कर्मचारियों को सस्ता इलाज दिलाना ही फेडरेशन का मकसद है। इस मौके पर अभिनव त्यागी, अनिल वत्स, सुरेंद्र, कमल, अशोक, विक्रांत सिंह ए...